Saturday, November 23, 2024

MP News: मध्यप्रदेश के नए सीएम निकले दौरे पर, उठाया शिक्षा मंत्रालय का जिम्मा

भोपाल: शुक्रवार को मध्यप्रदेश के नए सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय (एमवीएम) कॉलेज का निरीक्षण किया। बता दें कि सीएम ने टीचर्स से भी बात-चीत कर कॉलेज की रिपोर्ट ली। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कॉलेज की जियोलॉजी लैब का पूरी बारीकी से निरीक्षण किया और कहा की लैब को कई गुना बेहतर बनाने के लिए स्टाफ को निर्देश दिए।

शिक्षा मंत्रालय का जिम्मा संभाला

बता दें कि डॉक्टर मोहन यादव ने शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर उच्च शिक्षा मंत्रालय का जिम्मा संभाल चुके हैं। डॉक्टर मोहन यादव की उच्च शिक्षा को लेकर विशेष रुचि है।

मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

डॉक्टर मोहन यादव, मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी पहली केबिनेट मीटिंग में भी उच्च शिक्षा से जुड़े कई प्रस्तावों को हरी झंडी दी है। उनका ऐसा मानना है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र पर विशेष काम करने की आवश्यकता है ताकि देश का भविष्य उज्जवल हो सके बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।

Ad Image
Latest news
Related news