भोपाल: एमपी के नवनिर्वाचित सीएम मोहन यादव ने शपथ लेने का बाद फैसले लेने शुरु कर दिए है। उन्होंने सबसे पहले आदेश दिया था कि धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर हटाया जाए। अब जिसका पालन होने लगा है। बता दें कि उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा दिए गए आदेशों के बाद धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों में ध्वनि विस्तारक यंत्र के अनियंत्रित व नियम विरूद्ध प्रयोग पर नियंत्रण/कार्रवाई हेतु जारी दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
सभी धर्मगुरुओं के साथ अधिकारियों की बैठक
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा शहर व ग्रामीण थाना क्षेत्रों में सभी धर्म/समाज के गुरुओं व प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। गृह मंत्रलाय द्वारा जारी किए गए आदेश की जानकारी शेयर करने हेतु निर्देशित किया गया। उज्जैन शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के नगर पुलिस अधीक्षक या संबंधित अधिकारी, थाना प्रभारीगण द्वारा हिंदू, मुस्लिम एवं सिख समाज के धर्म गुरुओं और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है।
आदेशों से अवगत कराया गया
साथ ही सभी धार्मिक प्रतिनिधियों को अपने-अपने धर्मस्थल पर लाउडस्पीकर के प्रयोग के संबंध में दिए गए आदेशों से अवगत करवाया गया। जारी आदेशों का पालन करने हेतु विस्तार से समझा दिया गया है। समझाइश के बाद धर्म गुरुओं और प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने धर्म स्थलों से स्वयं लाउड स्पीकर निकलवाए और उज्जैन पुलिस/प्रशासन को सहयोग करें