Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • MP Election: 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, जानिए राहुल गांधी का चुनावी वादा

MP Election: 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, जानिए राहुल गांधी का चुनावी वादा

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के शहडोल में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पिछले 18 साल से किसान आत्महत्या, बेलगाम भ्रष्टाचार और आदिवासियों के अपमान का बोझ उठा रही है लेकिन अब और नहीं। राहुल गांधी […]

Advertisement
  • October 10, 2023 12:01 pm IST, Updated 1 year ago

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के शहडोल में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पिछले 18 साल से किसान आत्महत्या, बेलगाम भ्रष्टाचार और आदिवासियों के अपमान का बोझ उठा रही है लेकिन अब और नहीं। राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस का चुनावी वादा

  • 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर
  • 100 यूनिट बिजली मुफ्त
  • महिलाओं को 1500 रुपए महीना
  • तेंदू पत्ता संग्राहकों को 4000 रुपए प्रति मानक बोरा मजदूरी

कांग्रेस कराएगी जाति जनगणना

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी जाति जनगणना कराएगी। उन्होंने कहा कि संसद में मैंने जाति जनगणना की बात रखी थी और हम उसे करवाएंगे। हम BJP पर ऐसा दबाव डालेंगे कि उन्हें जाति जनगणना करवानी ही पड़ेगी। अगर वे जाति जनगणना नहीं करेंगे तो हट जाएं, हम करेंगे। छत्तीसगढ़, कर्नाटक और राजस्थान सरकार ने जाति आधारित गणना पर काम शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश में हमारी सरकार आते ही हम यहां भी जाति आधारित जनगणना कराएंगे।


Advertisement