भोपाल: राजधानी भोपाल में शनिवार को सफल एयर शो के बाद आज सेना के एक हेलीकॉप्टर ने आज खेत में इमरजेंसी लैंडिंग की है। भोपाल से लगभग 60 किलोमीटर दूर बैरसिया के डुंगरियां गांव के डैम के पास खेत में सेना के हेलीकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हेलीकाप्टर में 6 जवान सवार थे।
तकनीकी कारण से हुई लैंडिंग
ये हेलीकॉप्टर एयरफोर्स बताया जा रहा है। जिसमें वायु सेना के 6 जवान सवार थे। खेत में हुये इमरजेंसी लैंडिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। पूरे मामले पर एयरफोर्स का बयान सामने आया है। भोपाल से चकेरी तक नियमित प्रशिक्षण के लिए भारतीय वायुसेना के एक LLH MK 111 हेलीकॉप्टर ने भोपाल हवाई अड्डे से से 50 किमी दूर डूंगरिया डैम के पास सुरक्षित एहतियाती लैंडिंग की है। किसी के कोई नुकसान होने की कोई खबर नहीं आई है। हेलीकॉप्टर को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराइ जा रही है।
ग्रामीणों ने लगाया मजमा
सेना की हेलीकॉप्टर के इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी मिलते ही डुंगरियां गांव के लोगो को भीड़ जमा हो गई। सेना ने आम जान से अपील किया है की वो हेलीकॉप्टर से दूर रहे।