Sunday, November 24, 2024

MP News: SDM निशा बागरी नहीं लड़ पाएंगी चुनाव, बड़ी वजह आई सामने

भोपाल: सिद्धांतों का हवाला देते हुए SDM पद से इस्तीफा देने वाली निशा बागरी एक बार फिर से चर्चा में है। दरसअल, SDM की नौकरी से इस्तीफा देने के बाद निशा बागरी ने राजनीति में कदम रखने की ख्वाइश भी जताई थी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात के बाद इस बात की चर्चा और तेज हो गई थी। लेकिन इस मामले पर जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने उनके इस्तीफे को अमान्य घोषित कर दिया है।

कोर्ट जाएंगी SDM निशा बागरी

जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के फैसले के बाद निशा बागरी का कहना है कि वो कोर्ट जाएंगी। बता दें शासन के निर्देशों का पालन ना करने और अनुशासनहीनता का आरोप लगा है। इस्तीफे पर शासन के निर्णय ना लेने को लेकर पहले भी कोर्ट जा चुकी हैं।

पूर्व सीएम कमलनाथ से थी मिली

SDM बनाने के बाद निशा बागरी आमला में पदस्थ रही हैं। इस दौरान उनके अच्छे काम की वजह से काफी चर्चा में रही और लोकप्रिय हो गई। कमलनाथ से मिलने के बाद उनके चुनाव लड़ने की अटकलों ने जाेर पकड़ लिया। संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस उन्हें आमला से टिकट दे सकती है। निशा बागरी भी कई मौकों पर चुनाव लड़ने के इच्छा जता चुकीं हैं।

Ad Image
Latest news
Related news