भोपाल. मध्य प्रदेश में चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के पहले दिन गुड्डू राजा भैया, भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी समेत कई दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कमलनाथ को कोई घोषणा न करने की सलाह दी.
कमलनाथ ने बीजेपी पर किया हमला
कमलनाथ ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि ‘भाजपा ने मध्यप्रदेश को चौपट प्रदेश, घोटाला प्रदेश, भ्रष्टाचार प्रदेश बना दिया है. आपको एक रक्षक के रूप में मध्य प्रदेश के भविष्य को बचाना है. अब जब चुनाव में हार सामने है तो भाजपा सब कलाकारी कर रही हैं तो यह पुलिस प्रशासन का पैसा उपयोग करेंगे, क्योंकि इनके पास बचा ही क्या है? प्रशासन को भी पता चल रहा है कि 4 महीने बाद प्रदेश में सरकार बदलने वाली है, इसलिये प्रशासन ने भी अपना भविष्य सुरक्षित रखना शुरू कर दिया है. प्रशासन का व्यवहार बदलने लगा है.’
रणदीप सुरजेवाला ने किया दावा
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 13 मंत्री हारे थे. इस बार इसका उल्टा होगा और मध्य प्रदेश की इस कमीशन वाली सरकार के 31 मंत्री चुनाव हारेंगे. सुरजेवाला ने कहा कि‘ 50% कमीशन और भ्रष्टाचार इस सरकार का मुख्य धंधा है. जिस सरकार में दलित आदिवासी और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, उन्हें चुल्लूभर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए. भोपाल राजधानी है और यहां हर दिन एक महिला से बलात्कार क्यों हो रहा है? रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कमलनाथ जी के पिटारे में अभी बहुत माल है, वहीं एमपी में एक धोखेबाज सत्ता में है वो कमलनाथ जी की घोषणाओं की नकल कर रहा है. कमलनाथ जी आपसे अनुरोध करता हूं कि आप आज कोई घोषणा न करें अब सारी घोषणाएं आचार संहिता के बाद करेंगे.’
कमलनाथ ने सीएम शिवराज को घेरा
कमलनाथ ने कहा कि आज के नौजवान की अपनी सोच है. वह कमीशन या ठेके नहीं चाहता है, वह रोज़गार चाहता है. अपने हाथों के लिए काम चाहता है. कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि निवेश कलाकारी से नहीं आता है, उसके लिये विश्वास का माहौल बनाने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि मैं आज आपसे थोड़ी सी बात करूंगा आप सब रक्षक हैं ये एमपी के भविष्य का चुनाव है और आप मध्य प्रदेश के भविष्य के रक्षक हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज शिवराज सिंह जी अपने पाप धोने के लिए बहनों को 1000 रुपये दे रहे हैं. आगे उन्होने कहा कि शिवराज जी! आप सोचते हैं कि 18 साल के आपके पाप ऐसे धुल जाएंगे. आप जाइए मुंबई और कलाकारी वहां कीजिए, इस चुनाव के बाद मध्य प्रदेश की जनता आपको बड़े प्यार से विदा करेगी.