भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इनदिनों प्रदेश के दौरे कर रहे हैं। इस क्रम में वे आज मुरैना पहुंचे जहां एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के सरकार पर जम कर हमला बोला। उन्होंने कहा बीजेपी जनदर्शन यात्रा निकाल रही है। बीजेपी को दर्शन यात्रा नहीं सौदा यात्रा निकालना चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सौदागर है।
मुरैना की हालत देख दुखी -कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज मुरैना में खेती, फौज की नौकरी और मजदूरी ही बची है, ये सब देखकर मुझे दुख होता है कि मुरैना एक उपेक्षित जिला है। बीजेपी की सरकार यहां पर औद्योगिकरण की ध्यान नहीं दे रही है। यहां बड़े बड़े नेता आते हैं लेकिन ये जिला अभी भी अपेक्षित जिला है। मैंने जब देखा तो इसकी तुलना छिंदवाड़ा से कर रहा था।
सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर
कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कोई भी व्यापारी निवेश नहीं करना चाहता है। प्रदेश में भ्रष्टाचार और कमिशनखोरी इतना बढ़ गया है कि कोई निवेश नहीं करना चाहता। शिवराज सरकार घोटाले की सरकार है। प्रदेश की जनता इनके घोटालों से वाकिफ हो गई है और इस सरकार को विदा करने का मन बना लिया है।