Tuesday, September 24, 2024

MP News: संजय पाठक ने चुनाव से पहले मांगा जनादेश, 50% से अधिक सहमत तभी लडूंगा चुनाव

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है। लेकिन मध्य प्रदेश के विजयराघवगढ़ से विधायक संजय पाठक अपने क्षेत्र में चुनाव से पहले जनता के समर्थन को समझने केलिए वोटिंग करवा रहे हैं। वोटिंग 21 अगस्त से 25 अगस्त के बीच चलेगी। उसके बाद काउंटिंग की जाएगी। संजय पाठक का कहना है कि इस चुनाव में 50 प्रतिशत तय करेगा कि चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

क्षेत्र को 10 जोन में बांटा गया है

चुनाव से पहले इस जनादेश के लिए विशेष तैयारी की गई है। चुनाव ठीक से हो इसके लिए बाहर से टीम बुलाई गई है। पूरे झेत्र को 10 जोन और 25 सेक्टर में में बांटा गया है। टीम के सदस्य घर-घर जा कर मतदाता पेटी में लोगों से उनके मत के आधार पर वोट डलवाने का काम करेंगे।

50% से कम मत मिला तो

विजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक विधानसभा चुनाव के पहले ही वोटिंग कराकर यह तय करना चाहते हैं कि वो चुनाव लड़े या न लड़े। उन्होंने इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया हैं कि जनमत सर्वेक्षण के दौरान यदि उन्हें 50 फ़ीसदी से कम मत मिलते हैं तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। वो चुनाव तभी लड़ेंगे जब जनमत सर्वेक्षण में 50% से अधिक लोगो का ये मत होगा कि वो चुनाव लड़े।

Ad Image
Latest news
Related news