भोपाल। थाइलैंड में आयोजित हो रही एशियन कैनो सलालम जूनियर और अंडर 23 चैंपियनशिप ओपन आइसीएफ रैंकिंग चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। दूसरे दिन भारत की महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन कर दो कांस्य पदक अपने नाम किए।
महिलाओं ने टीम इवेंट में जीता कांस्य पदक
अंडर 23 चैंपियनशिप के सी-1 इवेंट में भारत की महिलाओं ने टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता। भारतीय टीम में जान्वी बाथम, मानसी बाथम और अहना यादव शामिल थी। इसी तरह अंडर 23 चैंपियनशिप के के-1 इवेंट मे भी भारत की महिला टीम ने कांस्य पदक जीता। भारतीय टीम में शिखाा चौहान, निधि और भूमि बघेल शामिल थी। शानिवार को छह पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने भी व्यक्तिगत इवेंट के सेमीफाइनल में भाग लिया। लेकिन अभी इसके परिणाम नहीं आए हैं। कोच कुलदीप कीर ने कहा कि कठिन समय में भी हमारी महिला खिलाड़ियों ने पदक जीतने में सफलता प्राप्त की है। भारतीय कयाकिंग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा, मध्य प्रदेश कयाकिंग और कैनोइंग संघ के अध्यक्ष पीएस बुंदेला और सचिव मयंक ठाकुर ने भारतीय टीम को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी है।