भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप के जयंती पर सरकारी अवकाश करने का ऐलान किया है। 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाती है। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 मई को ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की थी लेकिन अब इसे समान्य अवकाश कर दिया गया है। यानि 22 मई को कोई भी सरकारी कामकाज नहीं होगा। राज्य के सभी कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे।
प्रशासन ने जारी किया नोटिफिकेशन
कर मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर महाराण प्रताप जयंती पर अवकाश को संशोधित किया है। नोटिफिकेशन में लिखा है – 19 दिसंबर 2022 को जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए सोमवार 22 मई 2023 को महाराणा जयंती को ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर सामान्य अवकाश घोषित किया जाता है।
सरकार कर रही कार्यक्रम
22 मई 2023 को महारणा प्रताप के जयंती को मध्य प्रदेश सरकार भोपाल में एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के राजपूत समाज को आमंत्रित किया गया है। करणी सेना ने इस ऐलान का स्वागत किया है।