भोपाल: मध्य प्रदेश में पारा चढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को रतलाम प्रदेश का सबसे तीसरा गर्म शहर रहा। यहां पारा 45.5 डिग्री तक पहुंच गया। इस सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है। रतलाम से अधिक बाड़मेर में 45.7 डिग्री और गुजरात के अहमदाबाद (एयरपोर्ट) पर तापमान 45.6 डिग्री रहा। इस शहरों […]
                            
                         भोपाल: मध्य प्रदेश में पारा चढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को रतलाम प्रदेश का सबसे तीसरा गर्म शहर रहा। यहां पारा 45.5 डिग्री तक पहुंच गया। इस सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है। रतलाम से अधिक बाड़मेर में 45.7 डिग्री और गुजरात के अहमदाबाद (एयरपोर्ट) पर तापमान 45.6 डिग्री रहा।
इस शहरों का तापमान रहा 40 के पार
मध्य प्रदेश में रतलाम के अलावा शाजापुर, धार और टीकमगढ़ का भी तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा है। यहाँ हीट वेव चलने की भी खबर है। प्रदेश के लगभग 20 शहरों का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। वो शहर हैं दमोह, गुना, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, सागर, खजुराहो, नर्मदापुरम, नौगांव, नरसिंहपुर, रायसेन। धार में 43.9, शाजापुर में 43.6 और टीकमगढ़ में टेम्प्रेचर 43 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में तापमान 42.6 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी 40-41 डिग्री के बीच में तापमान रिकॉर्ड किया गया।