Thursday, November 21, 2024

भोपाल पुलिस ने IPL मैच में सट्टा करने वाले गैंग को पकड़ा, 27 मोबाइल बरामद

भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस के क्राइम ब्रांच टीम ने राजधानी भोपाल में आईपीएल मैच में सट्टा करने वाले गैंग को पकड़ा है। पकडे गए आरोपियों के पास से 27 मोबाइल फोन, 34 हजार 250 रुपये नकद, एक LED टीवी, एक लैपटॉप, कॉल मैनेजमेंट सिस्टम जैसे आधुनिक सामान जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है।

पुलिस को मिली थी खुफिया जानकारी

पुलिस ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच के भोपाल यूनिट को एक सुचना मिली थी कि मिसोड रोड भोपाल के एक तीन मंजिले बिल्डिंग में कुछ लोग आईपीएल पर हार जीत का दांव लगा रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने पर लोकल क्राइम ब्रांच यूनिट ने एक टीम बना कर मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग एक रिकॉर्ड लिख रहे है। घेराबंदी करके जब पकड़ा गया तो आईपीएल मैच को लेकर ऑनलाइन सट्टा करने का पता चला। पूछताछ में पता चला कि इनके पास कोई लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Ad Image
Latest news
Related news