Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • छोटी हाइट के लोग लंबे दिखने के लिए करें इन टिप्स का इस्तेमाल

छोटी हाइट के लोग लंबे दिखने के लिए करें इन टिप्स का इस्तेमाल

भोपाल। कई बार लड़कियां अपनी छोटी हाइट को लेकर काफी परेशान रहती हैं। छोटी हाइट होने की वजह से आप स्टाइलिश नहीं दिख पाते हैं। सही कपड़े पहनकर आप भी खुद को लंबा दिखा सकते हैं। अगर आप सही से कपड़े स्टाइल करें तो आप लंबे दिखने के साथ-साथ खुद में आत्मविश्वास भी महसूस करेंगे। […]

Advertisement
style hacks for short women,
  • May 22, 2025 8:57 am IST, Updated 9 hours ago

भोपाल। कई बार लड़कियां अपनी छोटी हाइट को लेकर काफी परेशान रहती हैं। छोटी हाइट होने की वजह से आप स्टाइलिश नहीं दिख पाते हैं। सही कपड़े पहनकर आप भी खुद को लंबा दिखा सकते हैं। अगर आप सही से कपड़े स्टाइल करें तो आप लंबे दिखने के साथ-साथ खुद में आत्मविश्वास भी महसूस करेंगे। आइए जानते हैं कि किन टिप्स को अपनाकर हम खुद को लंबा दिखा सकते हैं।

हाई वेस्ट जींस पहनें

अगर आप खुद को लंबा दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हाई-वेस्ट जींस पहन सकते हैं। हाई वेस्ट जींस आपको लंबा दिखाने का काम करतीहैं। हाई वेस्ट जींस कमर से थोड़ी ऊपर होती हैं,जिससे आपके पैर ज्यादा लंबे दिखाई देते हैं। जब कमर ऊंची लगती है, तो आपके शरीर का निचला हिस्सा लंबा दिखाई देता है। हाई वेस्ट जींस आपकी लंबाई को बढ़ाने का काम करती हैं। इस टिप्स को अपनाकर आप थोड़ा लंबा दिखते हैं।

वर्किटल स्ट्राइप के कपड़े पहनें

हाई वेस्ट जींस के साथ सीधे लाइंस वाले डिजाइन का टॉप चुनें। अगर आपकी हाइट छोटी है, तो हाई-वेस्ट जींस के साथ वर्टिकल स्ट्राइप्स या पैटर्न वाले कपड़े आपको लंबा दिखाते हैं। बड़े प्रिंट या चौड़ी हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए। बड़े प्रिंट आपको छोटा दिखाने का काम करते हैं। खुद को लंबा दिखाने के लिए आप इस टिप्स का जरूर इस्तेमाल करें।

एक ही कलर के कपड़े पहनें

अपनी हाइट को लंबा दिखाने के लिए आप एक सिंपल टिप्स अपना सकते हैं। लंबा दिखने के लिए आप ऊपर से नीचे तक एक ही रंग के कपड़े पहन सकते हैं। आप लंबा महसूस करने के लिए न्यूड कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। गहरे रंग, खासकर काला, आपको पतला दिखाने का काम करते हैं, लेकिन इसके साथ ही आपको लंबा भी दिखाते हैं।

वी नेकलाइन का इस्तेमाल

वी नेकलाइन आपको लंबा दिखाने का काम करती है। वी-नेकलाइन आंखों को ऊपर और नीचे खींचती है। इससे आपका ऊपरी शरीर लंबा दिखता है। यह आपके लुक को बैलेंस्ड करने का काम करती है। वी नेकलाइन आपकी गर्दन को पतला होने का एहसास दिलाती है। वी नेकलाइन आपकी छोटी हाइट को लंबा दिखाती है।


Advertisement