Wednesday, December 25, 2024

रतलाम में 3 बच्चों को पीटकर बुलवाया ‘जय श्रीराम’, वीडियो वायरल होने पर मामला दर्ज

भोपाल: इन दिनों एमपी के रतलाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक विशेष समुदाय के तीन बच्चों को थप्पड़ और चप्पलों से पीट रहा है और उनसे जबरन ‘जय श्री राम’ के नारे लगवा रहा है. वीडियो में तीनों बच्चे रोते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है.

आरोपियों को मिले सजा

वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में समुदाय विशेष के लोग माणक चौक थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके बाद समुदाय विशेष के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

मामले पर मुस्लिम नेता का बयान

एक मुस्लिम नेता ने बताया कि, ”गुरुवार शाम को उनके पास एक वीडियो आया था, जिसमें एक युवक अमृत सागर गार्डन इलाके में मुस्लिम समुदाय के 6, 11 और 16 साल के तीन बच्चों की पिटाई कर रहा था और कह रहा था कि वे सिगरेट पी रहे हैं.” इसके बाद बच्चों को कई थप्पड़ मारे गए. इसी दौरान एक बच्चे के मुंह से अल्लाह निकला तो उन्होंने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी और बच्चों से ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाए. जिन बच्चों को पीटा गया उनमें से एक के माता-पिता की मृत्यु हो गई है।”

जल्द ही पकड़ा जाएगा आरोपी

इस घटना को लेकर एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि बच्चों की पिटाई से संबंधित वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो करीब एक से डेढ़ माह पुराना बताया जा रहा है। इस संबंध में आरोपियों की तलाश के लिए साइबर टीम को लगाया गया है. विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Related news