Sunday, October 27, 2024

मध्य प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का ऐलान, इन्हें मिली जिम्मेदारी

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी की घोषणा हो गई है. जीतू पटवारी की टीम में 17 उपाध्यक्ष और 71 महासचिव बनाए गए हैं. दिग्विजय सिंह के बेटे को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. जयवर्धन सिंह को प्रदेश कांग्रेस का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जीतू पटवारी की नई टीम में 16 कार्यकारिणी सदस्य, 33 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्य को भी जगह दी गई है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी का दस महीने से इंतजार हो रहा था.

इनपर जताया भरोसा

यह लिस्ट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी की गई है. नई कार्यकारिणी में जयवर्धन सिंह, फूल सिंह बरैया, आरिफ मसूद, प्रियव्रत सिंह को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं, अनुमा आचार्य, अभय दुबे, आतिफ अकील, बाबू जंडेल को महासचिव बनाया गया है.

इन्हें भी मिली जिम्मेदारी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, पूर्व राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, पूर्व विधायक निलांशु चतुर्वेदी, मनोज चौहान और भूपेन्द्र मरावी को भी जीतू पटवारी की टीम में जगह दी गई है.

जीतू पटवारी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई

एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के ऐलान पर जीतू पटवारी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि नई टीम पार्टी को नई दिशा व ऊंचाई देगी. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर राज्य में कांग्रेस को और मजबूत करेंगे. यह समय लोगों की आवाज उठाने और राज्य में कांग्रेस के लिए एक मजबूत भविष्य बनाने का है।

Ad Image
Latest news
Related news