Saturday, October 5, 2024

मोहन सरकार का बड़ा ऐलान, शहीद प्रदीप पटेल के परिजनों को एक करोड़ देगी सरकार

भोपाल : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार शहीद जवान प्रदीप पटेल के परिवार को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मौके पर कहा कि उन्हें देश और भारतीय सेना पर हमेशा गर्व रहता है और आगे भी रहेगा. उन्होंने शांति और युद्ध के दौरान सैनिकों की भूमिका की सराहना की है. सीएम यादव ने कहा कि कठिन परिस्थिति में भी जवान पूरी तत्परता से अपना कर्तव्य निभाते हैं. बता दें कि गुरुवार को सिक्किम के पाकयोंग में भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में सेना के चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई.

सिक्किम में हुई जवानों की मौत

बता दें कि सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा. सेना की गाड़ी पश्चिम बंगाल के पेदोंग से सिल्क रोड के रास्ते जुलुक जा रही थी. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. वाहन में सवार चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में मध्य प्रदेश का लाल प्रदीप पटेल भी शामिल है. प्रदीप पटेल कटनी जिले के रहने वाले थे. दुखद हादसे की खबर सुनकर विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम हरदुआ में मातम छा गया।

शहीद के परिजनों को मिलेगा एक करोड़

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें देश और सेना पर हमेशा गर्व रहेगा. उन्होंने कहा, ”चाहे शांति हो या युद्ध, सैनिक बड़ी सतर्कता के साथ देश की रक्षा में बड़ी भूमिका निभाते हैं.” उन्होंने कहा कि ग्राम हरदुआ निवासी वीर सपूत प्रदीप पटेल शहीद हो गये हैं। उन्होंने शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुए घोषणा की कि मध्य प्रदेश सरकार ने माता-पिता को 1 करोड़ रुपये की राशि देने का फैसला किया है. प्रदेश सरकार शहीद जवान के परिवार वालों के साथ खड़ी है. उन्होंने शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।

Ad Image
Latest news
Related news