Tuesday, December 3, 2024

Swine Flu: इंदौर में खरनाक स्तर पर पहुंचा स्वाइन फ्लू, जाने इसके लक्षण और कारण

भोपाल। शहर में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अगस्त के महीने में 3 नए मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से अब तक कुल 7 मरीज स्वाइन फ्लू से संक्रमित मिले हैं। वहीं अगस्त माह में तीन मरीज अब तक मिले हैं। अभी तक 58 मरीजों की जांच की गई जिसके बाद यह मरीज मिले हैं।

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए

इन मरीजों में एक 28 साल की महिला, 56 साल की महिला और एक अन्य कई लोग शामिल है। जिन्हें अस्पताल में इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक अगर किसी को सर्दी और तेज बुखार जैसी शिकायतें हों तो उन्हें तुरंत जांच करा लेनी चाहिए। कई बार लापरवाही के चलते यह बीमारी गंभीर रूप धारण कर सकती है। स्वाइन फ्लू को एच1एन1 इन्फ्लुएंजा वायरस के रूप में भी जाना जाता है। स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए नियमित रूप से फ्लू का टीका लगवाना चाहिए, इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

स्वाइन फ्लू के लक्षण

बुखार आना

ठंड लगना

खांसी और गले में खराश

नाक बहना या बंद होना

सिर में तेज दर्द

मांसपेशियों में दर्द होना

थकान और कमजोरी होना

उल्टी व दस्त

स्वाइन फ्लू के कारण

स्वाइन फ्लू से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना

संक्रमित चीजों को छूना

भीड़-भाड़ वाली जगहों में रहना जहां वायरस का फैलाव हो

Ad Image
Latest news
Related news