Sunday, November 3, 2024

Stone Pelted: पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर छतरपुर थाने पर हुआ पथराव, प्रशासन ने लिया एक्शन

भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर सिटी कोतवाली थाने पर पथराव करने वालों की अब खैर नहीं। एमपी के कड़े निर्देशों के बाद 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए इनकी पहचान की जा रही है। इधर सीएम के निर्देशों पर आरोपियों के घर बुलडोजर चलने की कार्रवाई शुरू हो गई है।

पैगंबर मोहम्मद के कमेंट पर विवाद

डीआईजी ललित शाक्यवाद का कहना है कि सिटी कोतवाली थाना पर पथराव करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिप के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। कहा, ”सिटी कोतवाली पर 300-400 लोगों ने पथराव किया था, लगभग 10 मिनट तक उपद्रव चलता रहा। शहर में फिलहाल शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस लगातार गश्त लगा रही है। ”बता दें 2 दिन पहले छतरपुर में पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर विवाद हो गया था।

पुलिस व प्रशासन अलर्ट पर

इस मामले में नाराज लोगों ने थाने पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस पत्थरबाजी के बीच थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, एएसपी के गनमैन राजेंद्र चढ़ार और आरक्षक भूपेन्द्र कुमार घायल हो गए। इनमें से टीआई अरविंद कुंजर की हालत गंभीर थी। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाया गया। उनका आईसीयू में इलाज जारी है। घटना के बाद से पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Ad Image
Latest news
Related news