Tuesday, December 3, 2024

मुरैना में अवैध बंदूक को धोती दिखी महिला, वीडियो वायरल

भोपाल : अक्सर लोग पानी का इस्तेमाल कपड़े धोने व बर्तन धोने व अन्य कामों के लिए करते है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला कट्टे को पानी में धोती नजर आ रही है. वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया.

अवैध बंदूक फैक्ट्री का हुआ खुलासा

मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र के मुरैना जिले में एक अवैध बंदूक फैक्ट्री का खुलासा एक वायरल वीडियो के सामने आने के बाद हुआ, जिसमें एक महिला ब्रश से बंदूकें साफ करती दिख रही है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने जिले में अवैध हथियार बनाने वाले स्थान पर छापेमारी की. जिले में मैन्युफैक्चरिंग का अवैध कारोबार चल रहा था. यह घटना मुरैना जिले के महुआ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में हुई. वीडियो को सरताज लेखक नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है.

वायरल वीडियो में महिला धोती नजर आ रही कट्टे

वीडियो में महिला बंदूकों को चमकाने के लिए उन्हें ब्रश से साफ करती नजर आ रही है. वीडियो में महिला का पति पीछे से महिला को ज्यादा सर्फ देने की बात कर रहा है. जिससे साफ है कि वीडियो दहशत फैलाने के मानसिकता से बनाया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला पुलिस के भी संज्ञान में आ गया. वीडियो की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने छापा मारकर महिला के पति शक्ति कपूर सखवार और ससुर बिहारीलाल को हिरासत में ले लिया गया है।

छापेमारी में मिली कई संवेदनशील हथियार

दबिश के दौरान पुलिस को 315 बोर की 1 डबल बैरल बंदूक, 315 बोर की 1 पिस्तौल, 32 बोर की 1 पिस्तौल और कई अन्य हथियार मिले. इसके साथ ही इन अवैध हथियारों को बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और उपकरण भी बरामद किए गए. महुआ थाना प्रभारी पवन भदौरिया ने बताया कि संदिग्ध करीब छह माह से फैक्ट्री चला रहे थे. दोनों आरोपियों को अंबाह अदालत में पेश किया गया. बिहारीलाल को जेल भेजा गया है। महिला के पति शक्ति कपूर को 1 24 घंटे की पुलिस हिरासत में रखा गया है. पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ करने में जुटी है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Ad Image
Latest news
Related news