Friday, November 22, 2024

Union Budget 2024-25: बजट सत्र में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए और प्रौद्योगिकी के अनुसंधान के लिए किए बड़े ऐलान

भोपाल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए बड़े एलान किए गए हैं। बजट को लेकर स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। यह 5 साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा।

प्राकृतिक आपदा के लिए सहायता प्रदान की जाएगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना कि, ‘25,000 ग्रामीण बस्तियों को सभी मौसमों के अनुकूल सड़कें प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चौथे चरण का शुभारंभ किया जाएगा। बिहार में अक्सर बाढ़ आती रहती है। नेपाल में बाढ़ नियंत्रण संरचनाओं के निर्माण की योजना अभी तक आगे नहीं बढ़ पाई है। हमारी सरकार इस योजना के लिए 11,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। असम, जो हर साल बाढ़ से जूझता है, उसे बाढ़ प्रबंधन और संबंधित परियोजनाओं के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। बाढ़ के कारण व्यापक नुकसान झेलने वाले हिमाचल प्रदेश को भी बहुपक्षीय सहायता के जरिए पुनर्निर्माण के लिए समर्थन मिलेगा। इसके अलावा उत्तराखंड, जिसे भूस्खलन और बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है, उसे आवश्यक सहायता दी जाएगी।’

प्रौद्यागिकी के लिए निजी क्षेत्र से साझेदारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि ‘दिवालियापन एवं दिवालियापन संहिता के तहत परिणामों में सुधार के लिए एकीकृत प्रौद्योगिकी मंच स्थापित किया जाएगा। ऋण वसूली न्यायाधिकरणों को मजबूत किया जाएगा और वसूली में तेजी लाने
के लिए अतिरिक्त न्यायाधिकरण शामिल किए जाएंगे।’वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, ‘एनटीपीसी(NTPC) और बीएचईएल(BHEAL) के बीच एक संयुक्त उद्यम एयूएससी (उन्नत अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल) प्रौद्योगिकी का उपयोग करके 100 मेगावाट का वाणिज्यिक ताप विद्युत संयंत्र स्थापित किया जाएगा।’ देश में छोटे और मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों के विकास पर, वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, ‘भारत छोटे रिएक्टरों की स्थापना, भारत छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों के अनुसंधान और विकास और परमाणु ऊर्जा के लिए नई प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान और विकास के लिए सरकार निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी करेगी।’

Ad Image
Latest news
Related news