Thursday, November 21, 2024

MP News: उमा भारती के सुरक्षाकर्मी को पाकिस्तान, दुबई से आया आया फोन, लोकेशन पूछा

भोपाल: प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती की सुरक्षा में तैनात उप निरीक्षक संदीप पंवार को अनजाने नंबर से वाट्सएप पर फोन कर कुछ लोगों ने गालियां दी और दुष्कर्म सहित अन्य केस में फंसाए जाने की चेतावनी दी। फोन करने वालों ने कहा कि वह क्राइम ब्रांच के निरीक्षक हैं। उनसे (संदीप पंवार से) पूछताछ करने आना चाहते हैं, इसलिए लोकेशन बताएं। हालांकि पंवार ने उन्हें लोकेशन नहीं बताई। ट्रू-कालर में एक नंबर पाकिस्तान के एम हुसैन और दूसरा नंबर दुबई के अब्बास नामक किसी व्यक्ति का दिखाया जा रहा है।

उमा भारती के कार्यालय से मामले की सूचना पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना और एडीजी गुप्तवार्ता को दी गई। पंवार की शिकायत पर क्राइम ब्रांच भोपाल ने प्रकरण कायम कर लिया है। फोन नंबरों की पहचान के लिए संबंधित दूरसंचार कंपनियों को ई-मेल किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम भोपाल को मामले की जांच सौंपी गई है।

Ad Image
Latest news
Related news