Thursday, November 21, 2024

MP News: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस भट्ट का निधन, दिल्ली में दुनिया को कहा अलविदा

भोपाल : गुरुवार, 6 जून को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूएल भट्ट का निधन हो गया। नई दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली। 1993 से 1995 तक जस्टिस भट्ट एमपी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत रहे, 1995 में यहीं से वे रिटायर हुए थे। बता दें कि इससे पहले वे गौहाटी हाईकोर्ट के भी मुख्य न्यायाधीश रह चुके थे।

1980 में वो हाईकोर्ट के जज बने

केरल से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस भट्ट जिला न्यायाधीश के रूप में न्यायिक सेवा में कदम रखें और 1980 में वो वहां के हाईकोर्ट के जज बने। रिटायर होने के बाद, उन्हें सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और स्वर्ण नियंत्रण अपीलीय न्यायाधिकरण (सीईजीएटी), नई दिल्ली के अध्यक्ष बनाए गए, जहां उन्होंने अगले तीन सालों तक सेवा की। उन्हें भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा वरिष्ठ वकील के रूप में भी बताया गया था। वहीं गुरुवार, नई दिल्ली में गुरुवार शाम साढ़े सात बजे जस्टिस भट्ट ने दुनिया को अलविदा कहा।

Ad Image
Latest news
Related news