भोपाल : लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी हो चुके हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार इस कदर हुई कि इतिहास बन गई। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार से पार्टी अभी तक सही से उबर नहीं पाई है। इस बीच गुरुवार, 6 जून को एमपी में कांग्रेस नेता अजय सिंह ने चुनावी हरा के बाद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत राज्य इकाई के सुप्रीमों जीतू पटवारी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने एक बयान में यहां ताक कहा है कि पार्टी छोड़ने से रोकने के लिए उठाए गए क़दमों पर भी चर्चा होनी चाहिए। साथ ही मांग किया कि लोकसभा चुनाव में पार्टी इस कदर से क्यों हारी, इसका पता लगाया जाएं।
संगठन के काम पर सवाल किया गया
दरअसल, प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी निराश है। इस बीच चुरहट विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने संगठन के काम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के कार्यशैली पर समीक्षा करने की भी मांग कर दी है. उन्होंने कहा है कि आखिर पटवारी के कार्यकाल में इतनी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन क्यों किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़कर अन्य पार्टी में जा रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए, इस पर भी चर्चा होनी चाहिए.
कांग्रेस कार्यकर्ता हतोत्साहित और निराश हैं
बता दें कि चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्गज अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हतोत्साहित और निराश हैं, जो पार्टी के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने आगे पूछते हुए कहा कि पार्टी के दिगवांत नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अपने गृह क्षेत्र से बाहर क्यों नहीं गए ? साथ ही उन्होंने मांग की कि नेतृत्व इस बात की समीक्षा करें कि चुनावों के दौरान किसने प्रचार-प्रसार किया था.