Thursday, November 21, 2024

MP Lok Sabha Chunav Result Full List of Winners Candidates: एमपी में बीजेपी का मिशन-29 सफल! कहां किसने मारी बाजी? जानें

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं, चुनाव के परिणामो में जहां पूरे भारत में बीजेपी को चौंकाने वाले आंकड़े देखने मिले. वहीं उससे बिल्कुल अलग BJP ने प्रदेश में क्लीन स्वीप कर सभी 29 की 29 सीटें अपने नाम कर ली हैं. 2019 में भी BJP ने 28 सीटें अपने नाम की थी, जबकि कांग्रेस ने बस एक सीट छिंदवाड़ा से जीती थी, इस बार कांग्रेस को छिंदवाड़ा में भी हार का मुंह देखना पड़ा है
और बंटी साहू की जीत हुई है।

नंबर सीट जीत हार
1 गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी) राव यादवेंद्र सिंह (कांग्रेस)
2 मंडला फग्गन सिंह कुलस्ते (बीजेपी) ओमकार सिंह मरकाम (कांग्रेस)
3 रतलाम अनिता सिंह चौहान (बीजेपी) कांतिलाल भूरिया (कांग्रेस)
4 मुरैना शिवमंगल तोमर (बीजेपी) सत्यपाल सिंह सिकरवार (कांग्रेस)
5 ग्वालियर भरत सिंह कुशवाह (बीजेपी) प्रवीण पाठक (कांग्रेस)
6 जबलपुर आशीष दुबे (बीजेपी) दिनेश यादव (कांग्रेस)
7 छिंदवाड़ा विवेक बंटी साहू (बीजेपी) नकुलनाथ (कांग्रेस)
8 टीकमगढ़ वीरेंद्र कुमार खटीक (बीजेपी) पंकज अहिरवार (कांग्रेस)
9 सीधी राजेश मिश्रा (बीजेपी) कमलेश्वर पटेल (कांग्रेस)
10 सागर लता वानखेड़े (बीजेपी) चंद्रभूषण सिंह (कांग्रेस)
11 सतना गणेश सिंह (बीजेपी) सिद्धार्थ कुशवाह (कांग्रेस)
12 बैतूल दुर्गादास उईके (बीजेपी) रामू टेकाम (कांग्रेस)
13 देवास महेंद्र सोलंकी (बीजेपी) राजेंद्र मालवीय (कांग्रेस)
14 होशंगाबाद दर्शन सिंह चौधरी (बीजेपी) संजय शर्मा (कांग्रेस)
15 रीवा जर्नादन मिश्रा (बीजेपी) नीलम अभय मिश्रा (कांग्रेस)
16 बालाघाट भारती पारधी (बीजेपी) सम्राट सारस्वत (कांग्रेस)
17 भिंड संध्या राय (बीजेपी) फूल सिंह बरैया (कांग्रेस)
18 धार सावित्री ठाकुर (बीजेपी) राधेश्याम मुवेल (कांग्रेस)
19 खंडवा ज्ञानेश्वर पाटिल (बीजेपी) नरेंद्र पटेल (कांग्रेस)
20 खरगोन गजेंद्र पटेल (बीजेपी) पोरलाल खरते (कांग्रेस)
21 मंदसौर सुधीर गुप्ता (बीजेपी) दिलीप सिंह गुर्जर (कांग्रेस)
22 शहडोल हिमाद्री सिंह (बीजेपी) फुंदेलाल सिंह मार्को (कांग्रेस)
23 इंदौर शंकर लालवानी (बीजेपी) संजय सोलंकी (बसपा)
24 खजुराहो वीडी शर्मा (बीजेपी) कमलेश्वर कुमार (बसपा)
25 राजगढ़ रोडमल नागर (बीजेपी) दिग्विजय सिंह (कांग्रेस)
26 विदिशा शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी) प्रतापभानु शर्मा (कांग्रेस)
27 उज्जैन अनिल फिरोजिया (बीजेपी) महेश परमार (कांग्रेस)
28 भोपाल आलोक शर्मा (बीजेपी) अरुण श्रीवास्तव (कांग्रेस)
29 दमोह राहुल सिंह लोधी (बीजेपी) तरवर सिंह लोधी (कांग्रेस)

इस बार कांग्रेस की हालत बद से बद्तर हो गयी है. कांग्रेस इन चुनावों में एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही है और बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज कर एमपी में क्लीन स्वीप कर लिया है. कांग्रेस के ‘हाथ’ से एकमात्र छिंदवाड़ा सीट भी फिसल गई है. राजगढ़ में भी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस के दिग्गजों को भी इस चुनाव में हार का स्वाद चखना पड़ा है.

जीतू पटवारी ने ली हार की जिम्मेदारी


मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपने ऊपर ली है. जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के संदर्भ में पूरी पार्टी एकजुटता के साथ आए. मैंने पहले भी कहा है कि हम आत्ममंथन के साथ पार्टी में बदलाव के लिए तैयार हैं. जिसमें एक नई सोच नए विचार की आवश्यकता है. हम आमूल चूल परिवर्तन करेंगे

Ad Image
Latest news
Related news