Thursday, November 21, 2024

शिवराज सिंह चौहान की विदिशा से बड़ी जीत, 8 लाख से ज्यादा वोटों से हुए विजयी, पीएम मोदी से ज्यादा मिले वोट

MP Lok Sabha Election Result 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल की है. उन्होंने 8 लाख 17 हजार 479 वोटों से ये चुनाव जीता है. वहीं इस जीत को उन्होंने जनता की जीत बताया है. विधानसभा चुनाव की जीत का श्रेय कहीं न कही शिवराज सिंह चौहान का जाता है। प्रदेश में लाड़ली बहना योजना ने लोगों का दिल जीत लिया था।

शिवराज सिंह चौहान बोले-

जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “यह जनता की जीत है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें यह जीत मिली है. मैं जनता को प्रणाम करता हूं, जनता मेरे लिए भगवान है. उन्होंने मेरे लिए ऐसा प्यार दिखाया जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता.उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम विदिशा संसदीय क्षेत्र को आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाने का पूरा प्रयास करूंगा… भाजपा मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटें जीत रही है और लगातार तीसरी बार NDA 300 पार जा रहा है यह जनता का PM मोदी के प्रति विश्वास दिखाता है.

शिवराज सिंह चौहान को भाजपा ने विदिशा से प्रत्‍याशी बनाया था. उनके सामने कांग्रेस उम्‍मीदवार प्रताप भानु शर्मा थे. हालांकि, विदिशा में लोकसभा चुनाव का मुकाबला पूरी तरह से एक तरफा रहा. शिवराज सिंह चौहान ने 11,16,460 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रताप भानु शर्मा को 2,95,052 मत ही मिले. इस तरह से शिवराज सिंह चौहान ने 8 लाख से भी ज्‍यादा मतों से जीत हासिल कर नया रिकॉर्ड बना दिया. उन्‍होंने लोकसभा चुनाव में प्रचंड वोट हासिल कर बड़े लोकतांत्रिक तरीके से बता दिया कि वह अभी भी मध्‍य प्रदेश और भाजपा के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. बता दें कि मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद शिवराज चौहान के बजाय मोहन यादव को प्रदेश का सीएम बनाया गया था.

नरेंद्र मोदी vs अजय राय 2019/2024

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान को जनता का काफी प्यार मिला वहीं दूसरी तरफ यूपी के वाराणसी से जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी मैदान में उतरे हैं तो वहीं उनके विरुद्ध इंडी गठबंधन के अजय राय भी मैदान में है. अजय राय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय राय कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी से चुनाव लड़े थे और तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें 7.34 फीसदी वोट मिले थे. उस समय आम आदमी पार्टी के हेड और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था उन्हें 20.30 प्रतिशत वोट मिले थे और वो दूसरे स्थान पर रहे. प्रधानमंत्री मोदी को 56.37 फीसदी वोट मिले थे और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 3.70 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के अजय राय पर 1 लाख 32 हजार 514 मतों की बढ़त बना ली है।

Ad Image
Latest news
Related news