भोपाल। भोपाल में गोविंदपुरा पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 8 पेटी देशी शराब और वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक जब्त की गई है। आरोपियों ने 1 दिन पहले इलाके में शराब बेचने का विरोध करने पर वाले एक व्यक्ति के साथ गंभीर रूप से मारपीट की थी।
पुलिस के मुताबिक रविवार को इलाका भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि बरखेड़ा पठानी अस्सी फीट रोड स्थित बस स्टॉप के पास मौजूद 2 युवकों के पास अवैध रूप से शराब रखी हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया।
शराब की गई जप्त
पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम कुणाल चिढ़ार (20) निवासी बरखेड़ा पठानी और अभिषेक चौकसे निवासी शांति नगर बरखेड़ा पठानी बताया। दोनों के पास पल्सर बाइक पर रखी आठ पेटी देशी शराब जब्त की गई। जब्त हुई शराब और पल्सर बाइक की कीमत पुलिस ने 78 हजार रुपये बताई है। आरोपियों ने अवैध शराब बेचने का विरोध करने वाले एक व्यक्ति के साथ शनिवार की रात जमकर मारपीट की भी थी। घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके बाद से पुलिस दोनों तस्करों की तलाश में जुटी हुई थी।