Thursday, November 21, 2024

MP Weather Alert: प्रदेश में एक तरफ धूल भरी आंधी, तो दूसरी तरफ हीट वेव, जानें कैसा रहेगा एमपी का मौसम

भोपाल। एमपी में आने वाले दिनों में मौसम के दो रूप देखने को मिलेंगे. आईएमडी का कहना है कि पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ेगी. जबकि, प्रदेश के शेष हिस्सों में सूरज के तपन से कुछ राहत मिलेगी. 2 जून के बाद प्रदेश का मौसम भारी करवट ले सकता है. दरअसल, प्रदेश में गुजरात और राजस्थान से लगातार गर्म हवाएं आ रही हैं. जिसके चलते प्रदेश में अलग-अलग मौसम देखने को मिलेंगे. इस दौरान एक तरफ सूरज आग उगल रहा है। तो दूसरी तरफ आंधी और तूफान लोगों को लू से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आईएमडी ने 1 जून को सतना, सीधी, छतरपुर, मैहर में लू का अलर्ट जारी किया है। जबकि, भिंड, दतिया, रीवा, बालाघाट, मंडला, पन्ना, छिंदवाड़ा, सिवनी और टीकमगढ़ में बारिश का अनुमान है। दूसरी ओर, नौतपा के 7वें दिन यानी 31 मई को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान छतरपुर के बिजावर नगर में रिकॉर्ड किया गया. यहां पारा 47.1 डिग्री सेल्सियस था. प्रदेश के 12 शहरों का तापमान 45 से लेकर 47.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. इन जिलों में तीव्र लू और लू ने लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में पाकिस्तान के आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनता दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही एक द्रोणिका भी बन रही है. दूसरी तरफ गुजरात के मध्य, राजस्थान और यूपी में चक्रवात बने हुए हैं. एक द्रोणिका इस चक्रवात से लेकर बांग्लादेश तक बनी हुई है. इस वजह से प्रदेश के मौसम पर खासा असर हो रहा है.

गुजरात- राजस्थान की गर्म हवाओं का असर

मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में राजस्थान और गुजरात से आ रही गर्म हवाओं ने आफत मचा दी है. इन हवाओं के कारण उत्तरी एमपी और पूर्वी एमपी में सूरज आग बरसा रहा है. लेकिन, पश्चमि मध्य प्रदेश और दक्षिणी मध्य प्रदेश को हीट वेव से राहत मिल गई है. आने वाले दो दिनों तक मौसम इसी तरह का रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में भी कुछ कमी दर्ज की जाएगी.

छतरपुर 47.1 डिग्री
खजुराहो 46.5
निवाड़ी 46.7
सिंगरौली 46.3
नौगांव 46.0
शिवपुरी 47.0

Ad Image
Latest news
Related news