Saturday, November 9, 2024

UG स्नातक फोर्थ ईयर पाठ्यक्रम में प्रवेश जारी, सिलेबस तैयार नहीं

भोपाल। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रम इस साल से तीन के बदले 4 साल का हो गया है। इस साल से यूजी चतुर्थ वर्ष ऑनर्स और ऑनर्स विद रिसर्च कर दिया गया है। इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने अब तक सिलेबस तैयार नहीं किया है, जबकि जुलाई से प्रवेश के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

इससे पहले भी यूजी, फस्ट ईयर, स्केंड व थर्ड ईयर के पाठ्यक्रमों की किताबें नहीं तैयार होने के कारण भी विद्यार्थी परेशान होते रहे हैं। ई-कंटेंट के भरोसे वे पढ़ाई कर पा रहे हैं। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने विषयवार बोर्ड आफ स्टडीज गठित की है। यूर्जी चतुर्थ वर्ष के लिए 78 विषयों के पाठ्यक्रम तैयार किया जाना है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि 72 विषयों के पाठ्यक्रम तैयार कर लिए गए हैं, सिर्फ छह विषयों के बाकी हैं। इसे भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

शोध केंद्र वाले महाविद्यालयों में यूजी ऑनर्स विथ रिसर्च पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी

यूजी फोर्थ ईयर ऑनर्स का पाठ्यक्रम सभी सरकारी व निजी महाविद्यालयों में शुरू किया जा रहा है, लेकिन ऑनर्स विथ रिसर्च पाठ्यक्रम का संचालन केवल ऐसे PG महाविद्यालयों में किए जा रहे हैं। इसके लिए कम से कम दो नियमित शिक्षक शोध निदेशक के रूप में होना चाहिए । इन महाविद्यालयों में संबंधित विवि से संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त शोध केंद्र का संचालित करने की तैयारी चल रही है। सभी महाविद्यालयों से शोध निदेशक की सूची मांगी गई है।

इनका कहना है

78 में से 6 विषयों के पाठ्यक्रम तैयार नहीं हुए हैं।उसे भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा, ताकि प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद विद्यार्थियों को परेशानी ना हो।

धीरेंद्र शुक्ला, विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी, उच्च शिक्षा विभाग

Ad Image
Latest news
Related news