Thursday, November 21, 2024

खरीफ के मौसम में फसल की ‘नो टेंशन’, किसानों को मिलेगा भरपूर उर्वरक, सीएम यादव ने की समीक्षा बैठक

भोपाल। सीएम यादव ने कहा है कि खरीफ के मौसम में सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराई जाए। यादव ने शुक्रवार को कृषि आदानों की समीक्षा करते हुए कहा कि ‘यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कालाबाजारी न हो। राज्य में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार से लगातार संपर्क किया जा रहा है। किसानों को संतुलित उर्वरक एनपीके का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।’

सीएम ने ली जानकारी

सीएम ने राज्य में डीएपी, यूरिया, एनपीके, एसएसपी और एमओपी उर्वरकों की मांग, अब तक प्राप्त मात्रा और वितरण प्रणाली के बारे में जानकारी ली। बैठक में कोदो, कुटकी, धान, बाजरा, उड़द, सोयाबीन, मक्का, ज्वार, मूंगफली,कपास आदि के बीजों की उपलब्धता की जानकारी भी दी गई।

सीएम यादव बोले-

सीएम यादव ने कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाली फसल पैदा करने वाले किसानों को सम्मानित और पुरस्कृत करने की प्रक्रिया भी शुरू की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भूमि की उर्वरता बनाए रखने के लिए प्राकृतिक उर्वरकों के प्रयोग को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘पशुपालन और खाद निर्माण के समन्वय द्वारा किसानों को श्रीअन्ना उगाने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। इससे संतुलित फसल चक्र बनाए रखने और भूमि की उर्वरता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।’

Ad Image
Latest news
Related news