Friday, July 26, 2024

MP Weather: पृथ्वीपुर रहा सबसे गर्म, कई शहरों में तूफान के साथ बारिश, बिजली गिरने से 2 की मौत

भोपाल।एमपी में सोमवार को जहां कई शहरों में लोग गर्मी से परेशान रहे। वहीं, कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। जबकि शहडोल-सोहगपुर थाना अंतर्गत ग्राम मैका में अकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। निवाड़ी का पृथ्वीपुर सबसे गर्म रहा। यहां पारा 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद नौगांव (छतरपुर) और दतिया, रतलाम भी काफी गर्म रहा। यहां पारा 45.5 डिग्री रहा। वहीं, खजुराहो में पारा 44.8 डिग्री दर्ज किया गया।

बिजली गिरने ने 2 लोगों की मौत

शहडोल-सोहगपुर थाना अंतर्गत ग्राम मैका में अकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। ग्राम मैकी निवासी शंखी चौधरी पति राम चरण चौधरी 50 वर्ष अपने नाती आयुष 11 वर्ष के साथ सोमवार सुबह ग्राम मैका तेंदुपत्ता तोड़ने गई थी। उक्त स्थान पर गांव के अन्य लोग भी मौजूद थे। इस बीच सुबह जब बादल गर्जना के साथ बारिश होने लगी तो बाकी लोग अपने अपने घर लौट गए। जबकि महिला अपने नाती को लेकर वहीं समीप स्थित लिपटिस पेड़ के पास छुप गई। तभी तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

कम हुआ दतिया का तापमान

इस समय प्रदेश के ज्यादातर स्थानों में 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है। इधर, सोमवार को दतिया में तापमान पहले से कुछ कम हुआ है। यहां अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि रविवार को दतिया में 47.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। वहीं, राजगढ़ में पारा 45 डिग्री रहा।

प्रदेश के मुख्य शहरों का अधिकतम तापमान

उज्जैन- 44 डिग्री
जबलपुर- 41.2 डिग्री
ग्वालियर- 44.7 डिग्री
खजुराहो- 44.8 डिग्री
भोपाल- 41.8 डिग्री
इंदौर – 43.1 डिग्री

प्रदेश के इन जिलों में बूंदा-बांदी

इधर, भीषण गर्मी के बीच इंदौर, सागर, रीवा, शहडोल और बैतूल समेत कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई है। सागर जिले के बीना में शाम को हल्की बारिश हुई। वहीं, खुरई में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी में राहत मिली।

3 दिन ऐसा रहेगा मौसम

आईएमडी के मुताबिक, 21 मई को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, दतिया, निवाड़ी और छतरपुर में लू का ऑरेंज अलर्ट है। पन्ना, सतना, सिंगरौली, खरगोन, रीवा, अनूपपुर, श्योपुरकलां, अशोकनगर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा और बुरहानपुर में भी लू चलेगी।

वहीं, 22 मई को मुरैना, ग्वालियर, भिंड, निवाड़ी, राजगढ़, छतरपुर, पन्ना में तेज गर्म हवाएं चलेगी। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भोपाल, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सतना, नीमच, रीवा, सिंगरौली और अनूपपुर में भी लू चलेगी। जबकि 23 मई राजगढ़, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर और पन्ना में भीषण लू का अलर्ट है। नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, रायसेन, अशोकनगर, गुना, भोपाल, विदिशा, शिवपुरी, श्योपुरकलां, टीकमगढ़, सतना, रीवा, सिंगरौली और अनूपपुर में लू चलेगी।

Latest news
Related news