Monday, September 16, 2024

Lok Sabha Fourth Fase Election: मध्य प्रदेश में चौथे चरण का मतदान आज, 8 सीटों पर वोटिंग

भोपाल: लोकसभा चुनाव के लिए आज सोमवार को मध्य प्रदेश में चौथे चरण में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा। (Lok Sabha Fourth Fase Election) इन सभी सीटों पर छह सांसद और एक पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित 74 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1.63 करोड़ वोटर्स करेंगे।

8 सीटों पर होगा मतदान

प्रदेश में आज चौथे व अंतिम फेज का मतदान 8 सीटों पर शुरू है। 8 सीटों में उज्जैन, रतलाम, धार, खरगौन, इंदौर, मंदसौर, देवास और खंडवा लोकसभा सीट शामिल है। इन सभी सीटों के लिए 74 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसमें 69 पुरुष उम्मीदवार जबकि 5 महिला प्रत्याशी शामिल है। (Lok Sabha Fourth Fase Election) सबसे अधिक प्रत्याशी इंदौर लोकसभा सीट में 14 जबकि सबसे कम उम्मीदवार खरगौन में 5 हैं। चौथे फेज में कई सीटों पर मुकाबला रोमांचक बना हुआ है।

भाजपा ने इन दिग्गजों को दिया टिकट

बीजेपी ने देवास में मौजूदा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पर भरोसा जताया तो इंदौर में शंकर लालवानी पर। वहीं मंदसौर से सुधीर गुप्ता को उम्मीदवार बनाया तो खंडवा में ज्ञानेश्वर पाटिल को। (Lok Sabha Fourth Fase Election) उज्जैन से अनिल फिरोजिया उम्मीदवार बने तो खरगौन में गजेंद्र सिंह पटेल चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। हालांकि कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को रतलाम लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

इतने पोलिंग बूथ पर होगा मतदान

आज हो रहे मतदान के लिए 18 हजार सात पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें महिलाओं द्वारा 2001 पिंक बूथ संचालित किए जा रहे हैं। आदर्श पोलिंग बूथ 946 बनाए गए हैं जबकि दिव्यांगों द्वारा संचालित 66 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इस बीच मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर पेयजल, फर्नीचर, मेडिकल किट, टॉयलेट और व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। चुनाव आयोग द्वारा पोलिंग बूथ पर इस बार पिछली बार से अधिक वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है।

जानें कहां कितने उम्मीदवार और मतदाता

जिला उम्मीदवार मतदाता (लाख में)

उज्जैन 9 17 98704

देवास 8 1940 472

मंदसौर 8 18 98 060

धार 7 1953 834

रतलाम 12 20 04548

इंदौर 14 25 26803

खंडवा 11 21 12 203

खरगोन 5 20 46 030

Ad Image
Latest news
Related news