भोपाल: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। मध्य प्रदेश में आमचुनाव का माहौल अपने चरम पर है। इस चुनावी माहौल में बीते दिन बुधवार को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव प्रदेश के आष्टा दौरे पर थे। जहां उन्होंने देवास लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार घोषित महेंद्र सिंह सोलंकी के पक्ष में रोड शो किया। इस कड़ी में उन्होंने भगवान राम के काल को प्रधानमंत्री मोदी युग की तरह बताया, तो दूसरी तरफ राहुल गांधी पर तंज भी कसते हुए कहा कि राहुल गांधी पप्पू है।
अबकी बार देख लेंगे
हालांकि मोहन यादव रोड शो करते हुए बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें पप्पू का नाम दे दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2019 में फिर आए अबकी बार देख लेंगे, लेकिन मोदी की जो आंधी चली सब उड़ गए, पहले 5 वर्ष आतंकवाद का खत्म किया, पाकिस्तान में घुसकर सही किया दुनिया में देश की अलग पहचान बनाई.
अबकी बार 400 पार
बता दें कि रोड शो करते हुए यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं वह करते हैं. उन्होंने कहा है कि “अबकी बार 400 पार तो होगा” ‘2014 में पूर्ण बहुमत की सरकार का कहा तो बनाई. एक झटके में इनके आधे से भी कम सांसद रह गए” ‘इसलिए कहते है मोदी है तो मुमकिन है.