Thursday, November 21, 2024

वोट डालने के बाद कई चीजों पर मिलेगी 50 फीसदी की छूट, बस का किराया होगा आधा, मिलेंगी कचौड़ी और …

भोपाल। देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज का मतदान 7 मई को होना है. मध्य प्रदेश में भी इस दिन 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में भी 7 मई को मतदान होना है. पूरे देश की तरह ग्वालियर में गर्मी का ताड़व जारी है। पारा 46 डिग्री पार कर गया है. पहले के 2 चरणों की तरह इस बार भी कहीं वोटिंग कम ना हो इस बात को लेकर प्रशासन काफी परेशान दिख रहा है. निर्वाचन आयोग कुछ भी करके मतदान फीसदी बढ़ाना चाहता है.

सस्ती दरों पर मिलेंगी कचौड़ी

इसके लिए ग्वालियर प्रशासन स्वीप अभियान के तहत अनेक तरह से जागरूकता अभियान चला रहा है. वोट डालने के बाद उंगली पर स्याही दिखाने पर अब अनेक ऑफर देने का भी ऐलान भी किया गया है. जिसमें चिड़िया घर भृमण, बसों के किराए, वोट क्लब पर वोटिंग में 50 फीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा. यहां के एसएस कचौरी वाले भी इन्हे सस्ती दरों पर कचौड़ी खिलाएंगे.

वोट कास्ट करने वालों को मिलेगी ये छूट

ग्वालियर में 7 मई को होने वाले मतदान में वोट करने वालो को कई तरह से छूट मिलेगी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, नर्सिंग होम एसोसिएशन और गायनोकोलॉजिस्ट एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि वोट डालकर आए पेशेंट को 7 मई से एक हफ्ते तक OPD और इलाज में छूट दी जाएगी. बस ऑपरेटर यूनियन ने फैसला किया है 7 मई से 10 मई तक किराया आधा लिया जाएगा. केमिस्ट एसोसिएशन उंगली पर वोट कास्ट निशान दिखाने पर दवाइयां खरीदने वालों को छूट देंगे. ऑटो मोबाइल एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि वोट डालकर आए वोटर को वाहनों की सर्विसिंग में बड़ी छूट देंगे. सर्राफा बाजार क्षेत्र में दुकानों में काम करने वाले 3,000 कर्मचारियों को VOTE डालने के लिए छुट्टी देने का ऐलान किया गया है.

Ad Image
Latest news
Related news