Thursday, November 21, 2024

T20 World Cup 2024: भोपाल के दो खिलाड़ी टी20 विश्वकप में दिखाएंगे जलवा, ओमान देश का करेंगे प्रतिनिधित्व

भोपाल: एक जून से टी-20 विश्वकप की शुरुआत होने वाला है। ऐसे में भोपाल के दो युवा खिलाड़ी टी-20 विश्वकप में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। हालांकि ये दोनों प्लेयर भारतीय टीम की तरफ से मैदान में नजर नहीं आएंगे। ये प्लेयर इस साल ओमान देश का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखेंगे। (T20 World Cup 2024) बता दें कि मंगलवार को ओमान ने टी-20 विश्वकप के लिए अपनी टीम प्लेयर के नामों का ऐलान किया है। ओमान देश ने अयान खान को हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में चुना है। तो समय श्रीवास्तव को रिजर्व प्लयेर के रूप में रखा है। (T20 World Cup 2024) ये दोनों प्लेयर भोपाल के अंकुर क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग लेते रहे हैं।

इस संबंध में कोच ने बताया

दोनों चुने गए प्लेयर के कोच ने इस संबंध में बताया कि दोनों खिलाड़ी में अलग प्रकार की प्रतिभा रही है। हालांकि भारत की तरफ से उन्हें मौका नहीं मिलने के बाद से वे दोनों पिछले तीन चार सालों से ओमान में ही रह रहे हैं। इसके साथ ओमान देश की तरफ से क्रिकेट भी खेलते हुए देखे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अयान खान मध्यप्रदेश के लिए अंडर-19, 23 एवं मुश्ताक अली, विजय हजारे ट्राफी खेली है। इसके बाद वो ओमान शिफ्ट हो गए। वहीं यह टी-20 विश्वकप अयान खान के लिए दूसरा विश्वकप होने जा रहा है। उन्होंने इससे पहले ओमान के लिए पिछले विश्वकप भी खेला था। इस साल की बात करें तो इस बार हो रहे विश्वकप में उनके दोस्त समय श्रीवास्तव (क्रिकेटर) भी टीम में शामिल हैं। (T20 World Cup 2024) समय श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश के लिए अंडर-15, 19, 23 वर्ग की क्रिकेट खेली है।

टी-20 विश्वकप के लिए ओमान की टीम

आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, मेहरान खान, बिलाल खान, कलीमुल्लाह, अयान खान, कश्यप प्रजापति, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, प्रतीक अठावले, नसीम खुशी, खालिद कैल, फैयाज बट, शकील अहमद, रफीउल्लाह। (T20 World Cup 2024) रिजर्व: सुफियान महमूद, जय ओडेद्रा, जतिंदर सिंह, समय श्रीवास्तव ।

टी-20 विश्वकप के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव। (T20 World Cup 2024) रिजर्वः खलील अहमद, आवेश खान, शुभमन गिल, रिंकू सिंह ।

Ad Image
Latest news
Related news