Sunday, November 3, 2024

Indore Loksabha Seat: अक्षय कांति बम ने वापस लिया पर्चा, खजुराहो के बाद इंदौर में कांग्रेस को बड़ा झटका

भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तीसरे फेज के लिए पार्टियों द्वारा पर्चा दाखिल किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ एमपी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक दिन पहले जहां इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम का नामांकन निरस्त होते होते बचा था. तो वहीं आज नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन पर उन्होंने बड़ा खेल कर दिया है.आपको बता दें इस अक्षय बम के नामांकन वापस लेने से पहले विधायक रमेश मेंदोला ने सोशल मीडिया x पर पोस्ट करते हुए “इंदौर” लिखा था।

कैलाश विजयवर्गीय ने तस्वीर की शेयर

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा “इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष में जी के नेतृत्व में बीजेपी में स्वागत है.

बीजेपी का थामा दामन

दरअसल जानकारी के मुताबिक अक्षय बम ने अपना पर्चा वापस ले लिया है. यानि अब इंदौर संसदीय चुनाव में कांग्रेस मैदान में नही हैं. आपको बता दें अक्षय बम भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ फॉर्म वापस लेने आए थे. अब ऐसा माना जा रहा है कि वे बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, तो वही दूसरी तरफ अभी तक अक्षय बम ने नामांकन वापस लेने के पीछे की कोई कारण नहीं बताया है.

Ad Image
Latest news
Related news