Saturday, November 9, 2024

MP Weather: हीट वेब के बीच आंधी-तूफान और बारिश का कहर! बैतूल-सागर समेत 12 शहरों में बारिश का अलर्ट

भोपाल। प्रदेश में हीट वेब के साथ ही साथ बारिश का कहर जारी है. बेमौसम बारिश का दौर एक हफ्ते से जारी है। शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि देखी गई. वहीं आईएमडी ने रविवार को भी ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान जताया है और चेतावनी जारी किया है।

इन शहरों में बारिश का अलर्ट

मौसम जानकारों की मानें तो अगले 2 दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने का अनुमान है। 28-29 अप्रैल को भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आज यानी कि रविवार को बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बालाघाट, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, मंडला और डिंडोरी में बारिश होने की अशंका जताई है.

कहां-कहां हुई वर्षा

शनिवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई. खंडवा में तेज-आंधी तूफान के साथ बारिश हुई और बिजली गिरने की घटना भी सामने आई. बुरहानपुर और बैतूल में आंधी और बारिश के साथ ओले भी गिरे. शाजापुर में भी बारिश देखी गई. वहीं शाजापुर, सीहोर, भोपाल, राजगढ़ में बादल भी रहे.

गर्मी ने मचाई आफत

प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में तेज गर्मी का असर देखा जा रहा है. शनिवार को कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहु्ंच गया. खंडवा, सीधी, खरगोन, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, सतना और खजुराहो में पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। सीधी में तापमान 42 डिग्री टेम्प्रेचर रहा, जो प्रदेश में अधिकतम तापमान रहा. वहीं पचमढ़ी में सबसे कम तापमान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया।

Ad Image
Latest news
Related news