भोपाल। प्रदेश में दूसरे फेज का वोटिंग शुरू हो चुकी है. 6 सीटों पर इस समय मतदान चल रहा है. प्रदेश में टीकमगढ़ लोकसभा सीट, दमोह, रीवा, खजुराहो, सतना और होशंगाबाद लोकसभा सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मीडिया से चर्चा करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने बताया है कि इस बार कौन जीत रहा है। उन्होंने कहा वही पार्टी और वही उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे, जिनके ऊपर पर प्रभु श्रीराम की कृपा होगी और जिनको भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा. धीरेंद्र शास्त्री सीधे तौर पर बीजेपी का नाम नहीं लेते हैं, लेकिन इशारों में बताने की कोशिश करते हैं कि राम मंदिर को बनवाने वाली पार्टी को ही भगवान राम की कृपा मिलेगी और उसी पार्टी और प्रत्याशी को चुनाव में विजय मिलेगी।
धीरेंद्र शास्त्री मुस्कुरा दिए
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो वे मुस्कुरा देते हैं. शास्त्री बताते हैं कि जिन लोगों ने शेरवानी सिलवाकर रख ली है, उनको जल्द ही निमंत्रण भेजा जाएगा. अभी कुछ काम शेष हैं, जिनमें धर्म विरोधी लोगों की ठठरी और गठरी बांधने का काम है और सनातन धर्म के प्रचार की कुछ जिम्मेदारियां हैं, उनको पूरा करने के बाद जल्द ही शादी का ऐलान भी किया जाएगा. बता दें कि मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।