Monday, September 30, 2024

MP News: बोरवेल में गिरा मासूम मयंक आखिर हार गया, जिंदगी की जंग

भोपाल। जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे मयंक तक रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। उसे बाहर निकाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार 6 वर्ष के मयंक की सांसें थम चुकी हैं। त्यौंथर SDM संजय कुमार जैन ने मयंक की मौत की की पुष्टि है और अब त्यौंथर में पोस्टमार्टम करने की तैयारी की जा रही है। मासूम को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया है। डॉक्‍टरों की निगरानी में उसे एंबुलेंस से अस्‍पताल भेजा गया है।

NDRF टीम ने किया रेस्क्यू

मासूम तक एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम पहुंच गई, टीम ने उसे मृत बताया है। शव निकालने के बाद डॉक्टर परीक्षण करेंगे। घटना को लेकर पीटीसी कर रहे एक न्यूज चैनल पत्रकार के साथ पीड़ित के परिजन द्वारा की झूमाझटकी और मारपीट करने की कोशिश की गई। परिजन को मौके पर उपस्थित पुलिस बल ने रोका। घटनास्थल पर तनाव की स्थिति है।

परिजनों का बुरा हाल

42 घंटे से ज्यादा का वक़्त बीत जाने के बाद भी मयंक का सुराग नहीं मिलने से परिजन बहुत परेशान थे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बच्चे के परिजनों ने कहा कि अब तो सिर्फ भगवान पर ही भरोसा रह गया है। बता दें कि UP की सीमा पर बसे रीवा जिले के मनिका गांव में रहने वाला 6 साल का मासूम बच्चा मयंक खेत में खेल रहा था. यहां खेलते-खेलते वह बोरवेल में गिर गया था। गौरतलब है बोरबेल ने कई लोगों को मौत के घाट उतारा है।

Ad Image
Latest news
Related news