भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में 217 लोग घायल हैं, जिसमें से फैक्ट्री के 51 मजदूर शामिल हैं। राज्य के सीएम मोहन यादव ने घटना को लेकर कहा कि हरदा हादसा हमारी परीक्षा थी। अगर विस्फोट दो हिस्सों में नहीं होता तो पता नहीं क्या हो जाता। इधर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने हरदा घटना के लिए बीजेपी सरकार पर सवाल उठाया है।
बीजेपी के राज्य में बारूद माफिया
विस्फोट के बाद मौके पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट सरकार द्वारा कराया गया क्राइम है। हमने राज्य में भू माफिया, रेत माफिया के बारे में तो सुना था लेकिन बीजेपी के राज्य में बारूद माफिया भी पैदा हो गया है। प्रदेश के सीएम कुर्सी से चिपके हुए बैठे हैं जबकि उन्हें घटना वाले दिन ही आकर लोगों से मिलना था। इस दौरान जीतू पटवारी ने मांग की कि घटना में घायल हुए लोगों को 10 लाख और जिनकी मृत्यु हुई है उन्हें एक करोड़ रुपये की सहायता राशि तत्काल दी जाये।
सरकार लाशों का ठिकाना लगाना चाहती
कांग्रेस अध्यक्ष ने रेस्क्यू अभियान पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां पर पोकलेन मशीन ताबड़तोड़ जमीन खोद रही है उससे लगता है कि सरकार लाशों का ठिकाना लगाना चाहती है। इतनी बड़ी घटना हो गई और फोरेंसिक का एक भी अधिकारी यहां पर मौजूद नहीं है। बता दें कि हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के तीनों आरोपी राजेश अग्रवाल, रफीक खान और सोमेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपी को नर्मदापुरम के सिवनी मालवा थाने में रखा गया और बाद में हरदा ले जाय गया।