भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि (माशिमं) की 12वीं व 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल विद्यार्थियों की संख्या करीब 1.42 लाख कम है। वहीं परीक्षा के प्रश्र-पत्र 1-2 फरवरी को परीक्षा केंद्रों के नजदीकी थानों में पहुंचाया जाएगा। इस संबंध में मंडल ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
पिछले साल की अपेक्षा कम बैठेंगे स्टूडेंट
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं व 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हो रही है। दोनों परीक्षा में इस बार प्रदेशभर से 16 लाख 80 हजार 587 विद्यार्थी शामिल होंगे। यह संख्या पिछले साल की अपेक्षा एक लाख 42 हजार 854 कम है। पिछले साल 18 लाख 23 हजार 441 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।12वीं कक्षा में पिछले साल आठ लाख 58 हजार 275 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस साल इनकी संख्या घटकर सात लाख 78 हजार 881 रह गई है। वहीं, हाईस्कूल परीक्षा के लिए प्रदेश में तीन हजार 866 एवं हायर सेकेंडरी के लिए तीन हजार 637 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं के लिए मुरैना में सबसे अधिक 62 संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं, इसके बाद ग्वालियर में 52 और भिंड में 51 केंद्र हैं। भोपाल यह परीक्षा 103 केंद्रों पर होगी। इसमें 10 संवेदनशील एवं छह को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
दो दिन में पहुंचेंगे प्रश्र-पत्र
माशिमं की 12वीं व 10वीं के प्रश्र-पत्र जिले की समन्वयक संस्थाओं से 1 व 2 फरवरी को परीक्षा केंद्रों के नजदीकी थानों में प्रश्र-पत्र पहुंचाए जाएंगे। इस बार प्रश्र-पत्रों में पिछले साल से अलग कोडिंग की गई है। साथ ही 4 सेट बनाए जाएंगे। हालांकि प्रश्र-पत्र एक ही होंगे, लेकिन उनका क्रम बदला गया है। इस बार सभी विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं में बार कोड भी होंगे।
प्रवेश पत्र जारी
10वीं व12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी से आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। प्रवेश पत्र एमपी आनलाइन के पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपने परीक्षा आवेदन पत्र के एप्लीकेशन ID के आधार पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के संबंध में कोई भी जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।