Sunday, December 8, 2024

Election: वोटिंग के बीच ईवीएम से छेड़छाड़, मतदान की गोपनीयता हुई भंग

भोपाल। एमपी के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान के लिए लंबी कतारों में मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मतदान से पहले सभी बूथों पर मॉक पोल हुआ। उप निर्वाचन के लिए बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 363 वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं, जिन पर मतदान हो रहा है।

शिवराज सिंह ने वोट डाला

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बुधनी विधानसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 36 फीसदी ही मतदान हुआ था। वोटिंग सेंटर पर लंबी लाइनों में खड़े होकर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए खड़े है। इससे पहले 9 बजे तक 16.90% मतदाताओं ने ही अपने मतदान का इस्तेमाल किया था। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा में अपने गृहग्राम जैत में पहुंचकर अपने वोट का इस्तेमाल किया।

मतदान केंद्रों का निरीक्षण

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह और एसपी दीपक कुमार शुक्ला निरंतर मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रहे है। मतदान की कार्रवाई का निरीक्षण भी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आए वोटरों से भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मतदान सम्पन्न कराने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सुरक्षा के इतंजाम का जायजा भी लिया। वोटरों में अपने वोट इस्तेमाल करने को लेकर खासा उत्साह है। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं लंबी लाइने नजर आ रही है।

गोपनीयता भंग होने की शिकायत

वहीं भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने मतदान केंद्र संख्या 54 पर पहुंचकर वोट डाला। वहीं भेरूंदां के बूथ संख्या 260 जनपद पंचायत में मतदान की गोपनीयता भंग होने की शिकायत कुछ मतदाताओं ने की थी। वोटरों ने कहा कि ईवीएम मशीन के पीछे कांच लगा है। इससे मतदान की गोपनीयता भंग हो रही है।

Ad Image
Latest news
Related news