Saturday, September 28, 2024

MP News: राजतिलक होते-होते वनवास हो जाता है, कुर्सी जाने को लेकर शिवराज ने दे दिया बड़ा बयान

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के शाहगंज पहुंचे थे, इस दौरान अपने भैया से मिलकर लाडली बहनें भावुक को गई और गले लगकर जमकर रोने लगी. जिस पर पूर्व सीएम ने कहा, छोड़ कर नहीं जाऊंगा मेरी बहनों मैं लडूंगा।

बहनें हुई भावुक

सीएम पद से इस्तीफे के बाद शिवराज सिंह चौहान लगातार सुर्खियों में हैं। सीएम की कुर्सी जा चुकी है, लेकिन लाडली बहनों से उनका मोह अभी भी नहीं छूट रहा है, कई बार बहनें भावुक होती नजर आ चुकी हैं। अब एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर के शाहगंज पहुंचे थे, इस दौरान अपने भैया से मिलकर लाडली बहनें भावुक हो गईं और गले लगकर जमकर रोने लगीं। बहनों को संबोधित करते हुए पहली बार शिवराज सिंह ने अपनी कुर्सी जाने को लेकर बयान दिया।

मैं लडूंगा

लाडली बहनें पूर्व मुख्यमंत्री से मिलकर इमोशनल हो गईं और गले लगकर जमकर रोने लगी। शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को गले लगाते हुए कहा मैं कहीं नहीं जाऊंगा, चिंता मत करो मेरी बहनों, मैं साथ हूं नहीं जाऊंगा मैं लडूंगा।

राजतिलक होते-होते वनवास हो जाता है

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई बड़ा उद्देश्य होगा, कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। लेकिन, कही ना कही किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है, मेरी जिंदगी बहन बेटियों और जनता जनार्दन के लिए है।

वचन दिए हैं वो पूरे होंगे

शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि बहनों की योजनाएं भी जारी रहेंगी, भांजियों भांजे के कल्याण में भी कोई कसर नहीं रहेगी, लाडली बहना के लिए जो कहा है हम वो करेंगे, सरकार बीजेपी की है, कोई कांग्रेस की सरकार थोड़ी है। अपनी सरकार काम करेगी, किसानों को जो वचन दिए हैं, वो भी पूरे होंगे। लाडली बहनों के साथ मुख्यमंत्री आवास, प्रत्येक परिवार एक रोजगार सभी कार्यो को नई सरकार आगे बढ़ाएगी।

Ad Image
Latest news
Related news