Thursday, November 21, 2024

MP News: कोहरे के कारण ट्रेन यातायात हुई बाधित, वंदे भारत 18 घंटे लेट

भोपाल– सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यदि एक सप्ताह से दिल्ली से आने वाली ट्रेनों के आकड़ों पर ध्यान दे तो दिल्ली से आने वाली ट्रेनें कई घंटे देर से चल रही हैं। वहीं कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

वंदे भारत 15 घंटे बाद रिशड्यूल

भोपाल आने वाली ट्रेनें कोहरे के कारण 5 से 18 घंटे देरी से चल रही हैं। गुरुवार रात 10 बजे भोपाल आने वाली 20172 वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार दोपहर में बीना पहुंची कोहरे के कारण यह ट्रेन 18 घंटे देरी से चल रही है। इसके चलते शुक्रवार सुबह 5.40 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से छूटने वाली वंदे भारत ट्रेन को 15 घंटे बाद रिशड्यूल किया गया। उत्तर भारत की तरफ से आने वाली अधिकतर ट्रेने लेट चल रही है। इसके चलते यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये ट्रेनें हैं लेट

मध्य प्रदेश से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेन देर से चल रही हैं। ये सभी ट्रेन देर से चल रही हैं। निजामुद्दीन से रायगढ़ 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस 13 घंटे , निजामुद्दीन से हैदाराबाद 12722 दक्षिण एक्सप्रदेश 5.30 घंटे, निजामुद्दीन से चेन्नई 12616 जी टी एक्सप्रेस 12 घंटे, निजामुद्दीन से रानी कमलापति 12156 शाने भोपाल 11 घंटे, नई दिल्ली से जबलपुर 12191 श्रीधाम एक्सप्रेस 17 घंटे, निजामुद्दीन से एर्नाकुलम 12618 मंगला एक्सप्रेस 6 घंटे, निजामुद्दीन से तिरुवनंतपुरम 12644 स्वर्णजयंती एक्सप्रेस 7 घंटे देर से चल रही हैं।

Ad Image
Latest news
Related news