Thursday, November 21, 2024

MP News: भोजपाली बाबा की अनूठी कहानी, जिसने राम मंदिर नहीं बनने तक कुंवारे रहने की खाई थी कसम

भोपाल। एमपी के बैतूल में सनातन धर्म का प्रचार कर रहे भोजपाली बाबा को अयोध्या श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण आया है। निमंत्रण आने से बाबा बहुत खुश है उनके आंखों में चमक साफ नजर आ रही है। वहीं उनके भक्तों में भी खुशी है। बता दें, भोजपाली बाबा ने संकल्प लिया था कि जब तक भव्य राम मंदिर नही बनेगा तब तक अविवाहित रहेंगे। यानी वह शादी नहीं करेंगे। बाबा का संकल्प पूरा हो गया और गांव वाले उन्हें अयोध्या भेजने की तैयारी कर रहे है।

बाबा के पास राम मंदिर से आया निमंत्रण

बाबा ने कहा कि मुझे भरोसा नहीं था कि श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मुझे निमंत्रण आएगा और जब आया तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ये शब्द है रविन्द्र गुप्ता उर्फ भोजपाली बाबा के। दरअसल 31 साल पहले जब भोजपाली बाबा 21 के थे तब उन्होंने श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर संकल्प लिया था। उन्होंने कहा था जब तक मंदिर नहीं बनेगा तब तक वह शादी नहीं करेंगे। राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने अपना परिवार त्याग दिया और संत बन गए। अब सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं और समाज सेवा कर रहे हैं। अब भोजपाली बाबा 52 वर्ष के हो गए है और अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं।

21 वर्ष की उम्र में लिया था संकल्प

बाबा ने 21 वर्ष की उम्र में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर अविवाहित रहने का संकल्प लिया और सनातन धर्म के लिए सन्यासी बन गए। कुछ दिन बाबा ने वकालत भी की है। उनके परिवार में माता पिता एवं 3 भाई और हैं। जब बाबा ने परिवार छोड़ा तो उनकी माँ ने रोकने की कोशिश की थी पर बाबा नही रुके और घर से निकल गए। बाबा ने 3 बार नर्मदा परिक्रमा की है। परिक्रमा के दौरान उनकी

हिंदू धर्म का प्रचार करते है बाबा

भोजपाली बाबा पिछले 10 वर्षो से बैतूल के मिलानपुर गांव में रहते हैं और मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे है। बाबा सनातन धर्म का प्रचार- प्रसार करते हैं। बाबा विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री हैं। बाबा का मानना है कि देश मे सनातन धर्म को स्थापित करते ही अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी गई है।

Ad Image
Latest news
Related news