Friday, November 22, 2024

MP Election: भाजपा की पांचवी सूची में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हुए बेटिकट

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। अपनी पांचवी लिस्ट में भाजपा ने 92 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। इस सूची में अधिकतर मौजूदा मंत्रियों के नाम शामिल हैं। साथ ही सिंधिया सर्मथक मंत्रियों को भी प्रमुखता से जगह दी गई है। वहीं बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश का टिकट कट गया है।

इंदौर-3 से इन्हें मिला टिकट

बता दें कि आकाश विजयवर्गीय इंदौर-3 से भाजपा के विधायक है। लेकिन बीजेपी ने अपनी पांचवी लिस्ट में आकाश की जगह पर राकेश गोलू शुक्ल को इंदौर-3 से चुनावी मैदान में उतारा है। ग्वालियर पूर्व से माया सिंह को और ग्वालियर साउथ से नारायण सिंह कुशवाह को टिकट दिया गया है। 2 दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये सिद्धार्थ राज तिवारी को भाजपा ने त्योंथर से टिकट दिया है।

इन मंत्रियों का कटा पत्ता

बीजेपी की इस लिस्ट में सिंधिया समर्थक मंत्री ओ पी एस भदोरिया का नाम नहीं है। उनकी जगह पर पार्टी ने राकेश शुक्ला पर भरोसा जताया है। दरअसल ओपीएस भदौरिया को लेकर पहले से ही चर्चा थी कि उन्हें टिकट नहीं दिया जा सकता है। इसके अलावा बालाघाट से मंत्री गौरीशंकर बिसेन का टिकट कट गया है। उनकी जगह पर बीजेपी ने उनकी बेटी मौसम बिसेन को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अतिरिक्त शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया की जगह पर देवेंद्र कुमार जैन को टिकट दिया गया है। यशोधरा राजे सिंधिया ने पहले ही चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था।

17 नवंबर को वोटिंग

मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर एक ही फेज में 17 नवंबर को वोट डाले जायेंगे जबकि मतों की गणना 3 दिसंबर को होगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहित लागू हो गई है। 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा और 30 अक्टूबर तक नामांकन होगा। नामांकन की जांच 31 अक्टूबर को होगी तथा 2 नवंबर नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है।

Ad Image
Latest news
Related news