Tuesday, December 3, 2024

BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, बुधनी से चुनाव लड़ेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। बता दें कि मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर एक ही फेज में 17 नवंबर को वोट डाले जायेंगे जबकि मतों की गणना 3 दिसंबर को होगी। इसी बीच बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 57 नाम जारी किए हैं जिसमें शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई बड़े चेहरे हैं। इस सूची में 24 मंत्रियों के नाम शामिल हैं।

5 महिलाओं को मिला टिकट

मालूम हो कि चौथी लिस्ट में अधिकांश विधायकों और मंत्रियों के नाम शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर वो सीटें शामिल हैं जो बीजेपी के कब्जे में हैं। सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा व जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के नाम भी हैं। साथ ही 5 महिलाओं को भी टिकट मिला है। यहां देखे लिस्ट-

Ad Image
Latest news
Related news