Thursday, November 21, 2024

MP News: प्रदेश में बारिश दौर शुरू, मौसम विभाग ने की येलो अलर्ट जारी

भोपाल: मध्यप्रदेश में मौसम का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में रायसेन, देवास, दतिया, भिंड, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमग,खंडवा,विदिशा, झाबुआ, धार, में गरज भरी बारिश होने की संभावना है। खरगोन, में हो रही बारिश अगले 12 घंटे भी जारी रह सकता है। बड़वानी और अलीराजपुर जिले में भी हलकी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

पिछले 24 घंटे का हाल

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। यदि आकंड़ों पर ध्यान दे तो सबसे ज्यादा बारिश बैतूल में 2.7 इंच, मलांजखंड-दमोह में सवा इंच, खंडवा और जबलपुर में एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा खरगोन। खजुराहो, धार में लगभग एक इंच तक की बारिश दर्ज की गई है। इंदौर, भोपाल, पचमढ़ी, सतना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, उज्जैन, मंडला और सिवनी में भी भरी बारिश दर्ज की गई है।

Ad Image
Latest news
Related news