Friday, November 8, 2024

MP News: चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा, गांव खाली करने के आदेश

भोपाल: प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। रतलाम, सीधी, उमरिया, उज्जैन में कुछ देर तक बारिश हुई और खजुराहो, सतना, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर दामोह में हल्की बूंदाबूंदी हुई। 8 अगस्त के बाद प्रदेश में तेज बारिश होने की उम्मीद है। इस समय दो सिस्टम पूर्वी हिस्से में बारिश करा रहे हैं। मौसम विभाग ने रीवा, सतना समेत 12 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

कोटा बैराज से छोड़ा गया पानी

कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने पर चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। मुरैना में मंगलवार सुबह तक नदी का जलस्तर 123.40 मीटर पहुंच गया। सोमवार शाम यह उसैद-पिनाहट घाट पर 118 मीटर से ऊपर था। खतरे का लेवल 138 मीटर है। शनिवार से सोमवार रात तक कोटा‎ बैराज के सात गेट खोलकर ‎9563 क्यूसेक पानी को छोड़ा गया है। अगले दो दिन भी पानी छोड़ा जाएगा। ऐसे में प्रशासन ने चंबल किनारे बसे गांवों को खाली कराने के लिए आदेश जारी कर दिया है। इन गांवों में घेर, बीलपुर, कुथियाना सहित अन्य गांव शामिल हैं।

अभी तक सामान्य से 5% ज्यादा बारिश

प्रदेश में अभी तक हुई बारिश के आंकड़ों पर ध्यान दें तो इस वर्ष 1 जून से अब तक 5% ज्यादा बारिश हुई है। जिसमे प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में अधिक वर्षा दर्ज हुई है। हरदा, नर्मदापुरम, रतलाम, छिंदवाड़ा, रतलाम जिलों में 24 इंच से अधिक वर्षा हुई है। बालाघाट, मंडला, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, रायसेन, शाजापुर, उज्जैन और विदिशा में आंकड़ा 20 इंच या इससे ज्यादा है।

Ad Image
Latest news
Related news