Friday, November 22, 2024

MP Board Result 2023: आज आएंगे एमपीबीएसई कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज यानी 25 मई 2023 को एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम जारी करेगा। राज्य के शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी छात्र-छात्राओं को उनके आने वाले रिजल्ट को लेकर शुभकामनाएं दी है।

12.30 बजे आ सकता है रिजल्ट

एमपीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे दोपहर 12.30 बजे घोषित हो सकते हैं। दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में शामिल छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करना होगा।

SMS से ऐसे प्राप्त होगा रिजल्ट

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी मिलेगा। इसके लिए सबसे पहले मैसेज इनबॉक्स में जाएं। वहां MPBSE10 टाइप करें और स्पेस देकर रोल नंबर डाले। फिर इसे 56263 पर भेज दें। इसके बाद आपको एक संदेश मिलेगा, जिसमें आपका रिजल्ट मिल जाएगा।

ऐसे चेक करें अपना परिणाम

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – mpresults.nic.in पर जाएं।

एमपीबीएसई एचएससी कक्षा 10 या एचएसएससी कक्षा 12 परीक्षा परिणाम 2023 के लिंक पर क्लिक करें

अपना एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर डालें।

अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम 2023 की मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

फिर रिजल्ट डाउनलोड करें।

भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

Ad Image
Latest news
Related news