Friday, November 22, 2024

मध्य प्रदेश: मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड हुआ पूरा, रतलाम में भी हुआ प्रसारण

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड का प्रसारण रतलाम में भी अलग-अलग जगहों पर किया गया। रतलाम के नगर निगम सभाकक्ष अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में कार्यक्रम को सुनने और देखने के लिए बड़ी संख्या में आम लोग और भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के लिए वार्ड स्तर पर व्यवस्था की गई थी। जहां लोगों ने पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना और देखा।

कार्यक्रम में युवा और महिलाएं भी थी मौजूद

कार्यक्रम में युवा और महिलाएं भी मौजूद थे। मन की बात कार्यक्रम समाप्त होने के बाद महिलाओं ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं की समान भागीदारी और सेल्फी विद डॉटर का जिक्र किया जो उन्हें पसंद आया। कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री से सीधे कनेक्ट होने और उनके विचार जानने का अवसर मिल रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें ये भी पता चलता है कि अलग-अलग क्षेत्रों में किस तरह के काम देश में हो रहे हैं। रतलाम शहर के साथ अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया गया जिसे देखने के लिए आम लोग भी प्रसारण स्थल पर पहुंचे हैं।

Ad Image
Latest news
Related news